संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार****




★ - हमेशा याद रखो आप अपनी प्राब्लम से कई गुना बड़े हो।

★ - अपने आपको खुद की नजरों में उठाईए, जो इंसान अगर खुद की नजरों में उठ गया वो फिर दुनिया की नजरों में अपने आप उठ सकता है।

★ - पहले आपको खुद के कमिटमेंट पूरे करने है, जब आप अपने खुद के कमिटमेंट नहीं पूरे कर पा रहे हो तो दूसरों के दिए हुए कमिटमेंट को क्या पूरा करोगे।

★ - जो भी मन में आए उसे खुलकर पूरे मन से करो क्योंकि एक बार ये वक्त गुजर गया तो वो वक्त फिर दोबारा नहीं आने वाला है।

★ - या तो अपने दिमाग को कंट्रोल करो नहीं तो ये तुम्हें कंट्रोल करेगा।

★ - अगर आप अपनी आदत नहीं बदल पाए तो आप अपनी जिंदगी भी नहीं बदल पाएंगे और आपकी जिंदगी फिर वैसी ही हो जाएगी जैसे पहले थी।

★ - जिंदगी की दौड़ में न तो हमें भागना है और न ही रूकना है बस लगातार चलते रहना है।



★ - मैं इस वजह से कामयाब नही हूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं कामयाब हूँ। मैं इस वजह से कामयाब हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं कामयाब हूँ।

★ - कामयाबी अनुभव से मिलती है और अनुभव गलतियों से।

★ - आपको पावरफुल बनना है इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सको, आपको पावरफुल बनना है इसलिए कि कोई आपको दबा नहीं सके।

★ - आपको सब मिलेगा लेकिन पाने के लिए पहले पक्के खिलाड़ी तो बनो अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी।

★ - गलतियाँ ही इस बात का सबूत हैं कि आप प्रयास तो कर रहे हो।

★ - अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा तो आइने में देख लें।

★ - आप इसे पसंद करें या नहीं आप इसे स्वीकार करें या नहीं आप इसमें विश्वास करें या नहीं लेकिन आपकी जिंदगी वैसी ही है जैसा कि आपने अपने लिए चुनी है।



★ - आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने फेल्योर की वजह से हूँ।

★ - कभी खुद को कम मत समझो आप जितना सोच सकते हो उससे कहीं ज्यादा आप कर सकते हो।

★ - अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाजत लेना बंद करिए।

★ - डिजायर चुनना है तो बड़े से बड़ा चुनो न इस दुनिया का सबसे बड़ा।

★ - Learning पे फोकस करो Earning पे नहीं। Earning हमेशा Future में होती है और Learning हमेशा Present moment में होती है।

★ - एक तरह है जो आप करना चाहते हो जो आप बनना चाहते हो जो आप पाना चाहते हो और दूसरी तरह है जो ये दुनिया आपसे करवाना चाहती है।

★ - यह महत्व नहीं रखता है कि आप बाहर से लोगों को क्या बोल रहे हो महत्व रखता है कि आप अपने आपको अंदर ही अंदर क्या समझते हो।

★ - एक तरफ आपको एनर्जी लगानी पड़ती है और दूसरी तरफ अंदर से एनर्जी निकल निकल के बाहर की तरफ आ रही है दोनों में बहुत अंतर है।

★ - इस दुनिया में महान व्यक्ति वो हैं जो अपने काम में पूरा 100% लगा देता है।

★ - कोशिश करो कि अपने काम को इतनी हद तक आगे ले जाओ कि उस हद तक आज तक किसी ने न लाया और आगे भी किसी को लाने में बहुत जोर लगाना पड़े।



★ - दुनिया आपको चढ़ाएगी और कभी गिराएगी, दुनिया का काम ही यही है बस आप पर इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

★ - या तो किसी बड़े छाते के नीचे खड़े हो जाओ या खुद ही वो छाता बन जाओ यानी खुद ही पावरफुल बन जाओ।

★ - कोई भी किसी से कम नहीं है, जैसा वो सोच रहा होता है वैसा वो बन रहा होता है।

★ - यह बात अच्छी तरह से समझ लो कि आपका किसी भी इंसान के अंदर जिस भी आदत पर ध्यान जाता है आप वैसे ही बनते जाते हो।

★ - ये बात हमेशा याद रखिए कि कुछ बड़ा हासिल करने के लिए छोटे से शुरुआत करनी पड़ती है।

★ - इस दुनिया में असफल इंसान से भी सीखें और सफल इंसान से भी सीखें। असफल व्यक्ति से उसके असफल होने का और सफल व्यक्ति से उसके सफल होने का कारण।

★ - इतिहास को उठाकर देख लो आप पाओगे कि जितने भी कामयाब लोग हैं उनके पास दूसरों से ज्यादा जवाब नहीं बल्कि दूसरों से ज्यादा अच्छे सवाल हुए हैं।

★ - अपने आप से मुकाबला करते जाओ, वहाँ कोई रिस्क नहीं है। हारे तब भी आपकी जीत और जीते तब भी।

★ - जिसको सवाल करने की आदत है वो चाहे किसी भी फील्ड में जाएगा वो कामयाब हो जाएगा।

★ - खाना, जब तक आप पेट की भूख मिटाने के लिए खा रहे हो तब तक वो अमृत है और अगर खाना आप मन की भूख मिटाने के लिए खा रहे हो तो वो जहर है।

★ - आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए अगर वो बड़ी है तो वो अपने आप ही आपसे बड़े बड़े काम करवाती चली जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने