डिजिटल मीडिया की पहचान : सौरभ द्विवेदी ने दिया स्तीफा
लल्लनटॉप को एक चर्चित और विश्वसनीय मीडिया प्लेटफार्म बनाने वाले सौरभ द्विवेदी ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है | साथ ही उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप में संपादक की भूमिका भी छोड़ दी है | उनका स्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर उनकी ज़िम्मेदारियाँ समाप्त कर दी गई |
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर सौरभ ने स्तीफा क्यों दिया ?मीडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सौरभ द्विवेदी अब किसी नई पहल पर काम करने की तैयारी में है और वो जल्द ही अपना खुद का मीडिया ब्रांड शुरू कर सकते हैं |
इंडिया टुडे ग्रुप के लिए सौरभ का स्तीफा देना एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है | उनके सरल भाव, सोच और सही नेतृत्व ने लल्लनटॉप को जो पहचान दिलाई, इस स्तर को आगे बनाए रखना टीम के लिए आसान नही होगा |इनकी एंकरिंग करने का जो तरीका है वो बाकी पत्रकारों से इन्हें अलग बनाती है। द लल्लनटाॅप न्यूज चैनल पर सौरभ द्विवेदी ने बहुत से हिट शो को भी होस्ट किया है |
संक्षिप्त में जीवन परिचय : सौरभ द्विवेदी
सौरभ द्विवेदी का जन्म 22 अप्रैल 1983 को चमारी नामक गाँव, जालौन (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। इन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर से की और 1993 में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म में एडमिशन लिया, इस विद्यालय में केवल कक्षा 10 तक ही पढ़े। सन् 2000 में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जुगल देवी सरस्वती मंदिर से पूरी किए।
12वीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद सौरभ द्विवेदी ने दयानंद वैदिक काॅलेज से स्नातक (गणित) में डिग्री लिए, जिसमें वो सफल रहे। अब आगे वो M.A करने की सोचे जिसके लिए वे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में दाखिला लिए और यहीं से पी.एच.डी (PHD) भी किए। M.A करने के बाद दिल्ली से IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन) में डिप्लोमा किए। सौरभ द्विवेदी की पढ़ाई अभी तक रुकी नहीं थी। आगे भी अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए हिंदी साहित्य में M.phil की डिग्री उत्तीर्ण किए।
सौरभ द्विवेदी : पारिवारिक जीवन
सौरभ द्विवेदी एक ऐसे परिवार में जन्मे, जिसमें से लगभग सदस्य राजनीति से जुड़े हुए थे। सौरभ के दादाजी माता प्रसाद द्विवेदी जो कि कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। इनके पिता रविकांत द्विवेदी बी.जे.पी के सदस्य और एक प्रोफेसर भी थे। अगर सौरभ द्विवेदी के वैवाहिक जीवन की बात करें तो उनकी शादी उन्हीं के काॅलेज की दोस्त गुंजन से हुई है, सन् 2010 में इन दोनों ने शादी कर ली।




एक टिप्पणी भेजें