(Nick Vujicic) निक वुजिसिक के अनमोल विचार****



1- यदि मैं फेल होता हूँ, मैं बार बार कोशिश करता हूँ। यदि आप फेल होते हैं तो क्या आप दोबारा कोशिश करेंगे।

2- कुछ घाव ज्यादा तेजी से ठीक हो जाते हैं यदि आप चलते रहते हैं।

3- उम्मीद खोना हाथ पैर खोने से कहीं ज्यादा बुरा है।

4- इंसान का साहस जितना हम सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा बुरा हैंडल कर सकता है।

5- ये सोचना झूठ है कि आप उतने अच्छे नहीं और ये सोचना बेहद झूठ है कि आप किसी काम के नहीं।

6- आपका साहस उस समय आपसे अलग हो जाता है जब आप डर जाते हो।

7- मैं कभी किसी कड़वे व्यक्ति से नहीं मिला जो आभारी था या कोई आभार व्यक्ति जो कड़वा था।

8- भगवान ने इंसान को असीमित शक्तियों के साथ भेजा है, उसे आप सीमित में बांधने के बारे में कैसे सोच सकते हैं।

9- एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए इग्नोरेंस बेहद जरूरी है।

10- जिंदगी में आपके पास दो चॉइस है Bitter या Better. Better को चुनें और Bitter को भूल जाए।


11- हमारे जीवन में चुनौतियां हमारे विश्वास को मजबूत करने के लिए हैं, रौंदने के लिए नहीं हैं।

12- न हम कष्टों की तुलना करते हैं और न ही हमें ये करना चाहिए।

13- ईश्वर का प्रेम इतना सच्चा है कि उसे साबित करने के लिए उन्होंने तुम्हें बनाया है।

14- जो हमारे पास नहीं है उसके लिए ईश्वर से क्या नाराज होना, बल्कि जो हमारे पास है उसके लिए हमें ईश्वर का आभारी होना चाहिए।

15- हर एक विकलांगता जो तुममें है उसके बदले में चुनौतियों को पार करने के लिए तुम्हारे भीतर कही अधिक क्षमता है।

16- गिरने का जोखिम उठाए बिना आप खड़े नहीं हो सकते।

17- जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी शानदार होगी।

18- हारता केवल वो है जो दोबारा प्रयास करने से इंकार कर देता है।

19- रिस्क, जीवन का कोई हिस्सा नहीं है, बल्कि यह जिंदगी है। यह आपके कम्फर्ट जोन और आपके सपने के बीच की जगह है और वहाँ जीवन होता है।

20- बहुत से ऐसे मोड़ हैं जहाँ पे हम परेशान हो जाते हैं लेकिन ये भी है कि आपको पता चलता है कि आप वास्तव में कौन हैं।

21- खुद को ऐसे सोचो जैसे कि तुम सीढ़ी चढ़ रहे हो। अगले पायदान पर जाने के लिए तुम्हें अपनी पकड़ छोड़नी होगी और आगे बढ़ना होगा।

22- आपकी जिंदगी खुशहाल है या नहीं ये आपकी अपनी चॉइस है।

23- मैं और मेरा शरीर ईश्वर की रचना है जो भी मैं हूँ उनकी योजना के अनुसार बनाया गया हूँ।

24- आप जैसे हैं वैसे ही बहुत बढिय़ा हैं।

25- आस्था, विश्वास और धारणा होना बहुत अच्छी बात है लेकिन इनके आधार पर आप जो काम करते हैं उससे आपकी जिंदगी मापी जाती है।

26- जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप कंट्रोल नहीं कर सकते और आपको उसके साथ जीना होता है।

27- आप महज चीजों में खुशियाँ ढ़ूढ़ते हैं तो वो कभी भी काफी नहीं होता। आसपास देखिए अपने अंदर झाकिए।

28- सबसे बड़ा खतरा ये सोचना है कि आपको भगवान की जरूरत नहीं है।

29- ये जिंदगी महान अनुभवों से भरी हुई है, बस अगर हम इसे एक मौका दें।

30- भगवान ने तुम्हें बस एक मुंह दिए हैं लेकिन दो कान दिए हैं ताकि तुम जितना बोलो उसका दोगुना सुन सको।

31- क्या आप खुद को कभी परिस्थितियों में घिरा पाया है और फिर ये पाया है कि एकमात्र ट्रैप आपका लैक ऑफ विजन था।

32- आपके साहस की कमी थी या ये न देख पाना था कि आपके पास बेहतर आपशंस थे।

33- सही दिशा में छोटे छोटे कदम उठाए चाहे आपके कदम कितने ही छोटे न हों, अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ते रहिए।

34- हार मत मानें और इस बात को रखें कि हमेशा कोई न कोई होता है जो आप पर यकीन करता है और जो आपको उसी रूप में प्यार करता है जैसे आप हैं।

35- हम सभी गलतियां करते हैं लेकिन हममें से कोई भी गलती नहीं है।

36- बदलाव करने के लिए इच्छा करने से कुछ नहीं बदलेगा तुरंत एक्शन लेने का निर्णय लेने सब कुछ बदल जाएगा।

37- अगर हम सही नजरिया चुने तो हम सामने आने वाली सभी चुनौतियों से ऊपर उठ सकते हैं।

38- आगे बढ़ते रहो क्योंकि एक्शन से मोमेंटम पैदा होता है जो बदले में अप्रत्याशित अवसर पैदा करता है।

39- अगर बिना हाथ पाव का आदमी बड़े सपनें देख रहा है तो हम क्यों नहीं, हम सभी क्यों नहीं।

40- चाहे जितनी मुश्किल हो आगे बढ़ते रहो।

41- विनम्रता एक रोचक गुण है क्योंकि अगर आपके पास ये नहीं है तो अभी या बाद में आपको ये दे दिया जाता है।

42- सारी घटनाएं अच्छे के लिए एक साथ आती हैं।

43- कभी भी उसके अनुसार मत जियो जो तुम्हारे पास नहीं है।

44- केवल पद और प्रतिष्ठा के लिए जीवन जीना घमंड है।

45- लंबी और स्थायी खुशी के लिए  कोई छोटा या आसान रास्ता नहीं है।

46- जब तक मैं उम्मीद नहीं खोता, मैं अपंग नहीं हूँ।

47- सबसे बड़ा इनाम तब मिलता है जब आप खुद को समर्पित कर देते हैं ये दूसरों की लाइफ को better बनाने के बारे में है।

48- जिंदगी चीजों के होने के बारे में नहीं है ये खुद मौजूद होने के बारे में है।

49- कभी कभी आपको लगता है कि बस आप अपना लक्ष्य पाने ही वाले हैं लेकिन आप चूक जाते हैं। ये हार मानने का कोई कारण नहीं है।

50- मैं आफिशियल डिसेबल्ड हूँ लेकिन अपने लिमब्स न होने के कारण मैं सचमुच इनेबल्ड हूँ।


 



Post a Comment

और नया पुराने