C.A क्या है और कैसे बनें??

C.A (Chartered Accountant) आप इसमें लोगों को आर्थिक रूप से गाइड करते हैं, उन्हें सलाह देते हैं और टैक्स के बारे में भी पढ़ाया जाता है। ये एक ऐसी पढ़ाई है जिसे करने के बाद आप बैंकिंग लाइन में जाते हैं और C.A करने के बाद आपको बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में जाॅब भी मिल जाती है। C.A की पोस्ट तक पहुँचने के लिए आपको कई सारे एग्जाम्स देने होते हैं तभी आप एक C.A बन सकते हैं।


योग्यता क्या होनी चाहिए??

C.A बनने के लिए आप 12वीं कक्षा पास होने चाहिए। C.A की तैयारी के लिए 12वीं में किसी भी तरह का पर्सेंटेज निर्धारित नहीं किया गया है। बस आपके पास 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप चाहे जिस स्ट्रीम से हों चाहे आप साइंस से हों या आर्ट्स से हों किसी भी स्ट्रीम से आप C.A की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन C.A के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट काॅमर्स ही होता है जिसे आपको 10वीं के बाद लेना होता है।

कौन कौन से एग्जाम्स होते हैं??

आपको C.P.T (Common Proficiency Test) के लिए रेजिस्टर करना होगा तभी आप C.A का पहला ऐंटरेंस टेस्ट दे पाएंगे। C.P.T को निकालने के लिए आपका 50% स्कोर होना जरूरी है। इस ऐंटरेंस में आपसे अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

C.P.T ऐंटरेंस का सिलेबस

1 पेपर - फंडामेंटल ऑफ अकाउंटिंग (Fundamental of Accounting)

2 पेपर - क्वान्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड (Quantitative Aptitude)

3 पेपर (A) - मरकैंटाइल लॉ (Mercantile Law)
3पेपर (B) - जनरल इकोनॉमी (General Economy)

4 पेपर (A) - जनरल इंग्लिश (General English)
4 पेपर (B) - बिजनेस कम्युनिकेशन एंड एथिक्स (Buisness Communication and Ethics)

C.P.T का एग्जाम साल में 2 बार कराया जाता है। C.P.T करने के बाद आपको IPCC (Integrated Professional Competence Course) को क्लीयर करना होगा। IPCC के एग्जाम को दो अलग अलग ग्रुप में बाँटा गया है-

ग्रुप -1

1- अकाउंटिंग (Accounting)

2- बिजनेस लॉ एथिक्स एंड कम्युनिकेशन (Business Law Ethics and Communication)

3- कास्ट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Caste Accounting and Financial Management)

4- टैक्सेशन (Taxation)

ग्रुप -2

5- एडवांस्ड अकाउंटिंग (Advanced Accounting)

6- ऑडिटिंग एंड ऐश्योरेंस (Auditing and Assurance)

7- इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्टर्टेजिक मैनेजमेंट (Information Technology and Strategic Management)

IPCC में भी आपका 50% होना चाहिए। इसके बाद आपको आर्टिकलशिप ट्रेनिंग (Articleship training) के लिए अप्लाई करना होता है। ये तीन साल का होता है।

C.A फाइनल

C.A बनने का जो अंतिम चरण है वो बहुत कठिन है। ये सबसे बड़ा और लास्ट एग्जाम होता है जिसे दो ग्रुप में बाँटा गया है।

ग्रुप -1

●फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (Financial Reporting)

●स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Strategic Financial Management)

●एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स (Advance Auditing and Professional Ethics)
 
●कॉरपोरेट एंड अलाइड लॉ (Corporate and Allied Law)

ग्रुप -2

●ऑडिट डायरेक्ट टैक्स लॉ (Audit Direct Tax Law)

●इंडायरेक्ट टैक्स लॉ (Indirect Tax Law)

●इंफर्मेशन सिस्टम कंट्रोल (Information System Control)

●एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Advanced Management Accounting)




Post a Comment

और नया पुराने