Bloggers के लिए ज़रूरी AI Tools
आज के डिजिटल युग में ब्लॉगिंग सिर्फ आर्टिकल्स लिखने तक सीमित नहीं रही | सही विषय चुनना , आकर्षक बनाना , कंटेंट को कॉपीराइट से बचाना और इसके साथ समय को बचाने के लिए ब्लॉगर्स एआई टूल्स की मदद लेते हैं | आज का ब्लॉगर एआई के बिना अधूरा है क्योंकि एआई टूल्स ब्लॉगिंग को तेज, आसान और प्रोफेशनल बनाते हैं | अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इन एआई टूल्स के बारे में जानना और इसका सही इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद ज़रूरी है
ChatGPT
जब दिमाग में कुछ न आये तब काम आता है चैट जीपीटी | ये हर ब्लॉगर्स के लिए काफी मददगार साबित रहा है | जब स्क्रीन आपके सामने होती है लेकिन आपके पास लिखने के लिए शब्द नही होते, उस समय चैट जीपीटी आपका मार्गदर्शक बनता है |
- नए और हर तरह के आईडिया देता है
- जैसा चाहें वैसा आर्टिकल लिखकर दे सकता है
- मुश्किल भाषा को सरल भाषा में समझाता है
Jasper AI
अगर आप चाहते हैं की आपका कंटेंट प्रोफेशनल लगे या फिर आपका आर्टिकल ब्रांड लेवल पर हो तो ये एआई टूल आपके लिए बना है | इस टूल की मदद से न सिर्फ आप अपने कंटेंट को प्रोफेशनल बना सकते है बल्कि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं और ये सब
- ये टूल खासतौर पर मान्यता प्राप्त ब्लॉग (Affiliated blog)
- मार्केटिंग कंटेंट और
- उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल के लिए उपयोगी होता है |
Copy AI
ये टूल उन ब्लॉगर्स के लिए बेस्ट है जो अपना समय बचाना चाहते हैं और कम समय में अपने कंटेंट को लोकप्रिय बनाना चाहते है | बेस्ट टॉपिक से लेकर हैडिंग, पैराग्राफ और निष्कर्ष तक ये काम को बहुत तेजी से करता है |
Grammarly
आपका कंटेंट बेहद ही आकर्षक है, लोग आपके आर्टिकल को पसंद करते हैं लेकिन जब उसमे गलतियाँ नज़र आती हैं तो आपकी घंटो की मेहनत खराब हो जाती है | इन्ही गलतियों का समाधान करता है Grammarly टूल जो
- आपकी भाषा को साफ़, सरल और सटीक
- गलतियाँ सुधारना और
- लिखने के तरीके को भी बेहतर बनाता है |
QuillBot
अगर आप अपने पुराने कंटेंट को नया बनाना चाहते है तो तुरंत QuillBot को फॉलो करिए, ये आपके पैराग्राफ को नए शब्दों में बदल देता है लेकिन मतलब वही रहता है | ये टूल मदद करता है
- कंटेंट को अपडेट करने में
- डुप्लीकेट से बचने में
Surfer SEO
अगर आपको कोई आईडिया नही है की किस विषय पर लिखना है या लोग कैसा कंटेंट चाहते है तो ये टूल आपको बतायेगा की गूगल को कैसा कंटेंट पसंद है | ये टूल आपको
- नए नए कीवर्ड्स सजेस्ट करता है
- कंटेंट सुधारने और रैंक बढ़ाने के सुझाव देता है |
Canva AI
हर ब्लॉगर डिज़ाइनर नहीं हो सकता लेकिन Canva AI की मदद से हर ब्लॉगर कुछ भी डिज़ाइन कर सकता है | इसमें आपको बहुत फायदे होंगे क्योंकि बिना डिज़ाइनर कोर्स किए आप एक बेहतर डिज़ाइनर बन सकते हैं | इस टूल की मदद से आप ढ़ेरों चीज़ें डिज़ाइन कर सकते है सिर्फ कुछ मिनटों में | जैसे -
- सोशल मीडिया पोस्ट
- प्रेजेंटेशन, लोगो
- रिज्यूम, विडियो
- इनविटेशन, ई - बुक कवर
- थंबनेल
Pictory AI
अगर आप अपने ब्लॉग को यूट्यूब तक पहुँचाना चाहते है या विडियो फॉर्म में बदलना चाहते है तो ये टूल आपके ब्लॉग को विडियो में बदल देगा | सिर्फ ब्लॉग ही नहीं आपके टेक्स्ट को भी विडियो फॉर्म में कन्वर्ट कर देगा |
एआई टूल्स का सही इस्तेमाल कैसे करे ?
हाँ, ये सच है कि एआई ब्लॉगिंग को आसान और सटीक बनाते हैं लेकिन एआई को सहायक बनाये मालिक नहीं | एआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे -
- एआई आपकी ताकत हो सकती है पहचान नहीं, इसलिए अपनी सोच, भाषा और समझ को एआई से जोड़कर रखें |
- एआई से पूरा आर्टिकल कॉपी न करें इससे आपके कंटेंट की वैल्यू कम हो जाती है और ज़रूरी नहीं की एआई का सुझाव सही हो, अपने कंटेंट को खुद पढ़ें, समझे और फिर उसे पब्लिश करें |
- ऐसा कंटेंट लिखें जो इंसानों के लिए उपयोगी हो ताकि गूगल और रीडर दोनों का ध्यान खिंचे |
- एआई का उपयोग समय बचाने के लिए ज़रूर किया जा सकता है लेकिन अगर आपको अपना कंटेंट लम्बे समय तक चलाना है तो क्वालिटी से समझौता न करें |


एक टिप्पणी भेजें